Sat. Nov 23rd, 2024

हैराल्ड मामले में गांधी परिवार को नोटिस ईडी ने बुलाया

(संवाददाता Uk sahara)

दिल्ली। हेराल्ड मामले में सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 8 जून को तलब किया है। इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

  • रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू किया गया। उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की। आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी ने हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है।

हाल ही में दर्ज किया गया मामला

बता दें, यह मामला हाल ही में पार्टी द्वारा प्रमोटेड यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज किया गया था, जिसे नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald newspaper) का मालिकाना हक प्राप्त है।

  • सोनिया और राहुल के बयान दर्ज करना चाहती है एजेंसी

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी प्रिवेंशन आफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है। जांच के तहत एजेंसी ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पवन बंसल (Pawan Bansal) से पूछताछ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *