हरिद्वार में 82 जमाती वन गुर्जर अब रहेंगे होम क्वारंटीन
हरिद्वार में 21 दिनों तक संस्थागत क्वारंटीन रहे गैंडीखाता की वन गुर्जर बस्ती के 82 जमाती वन गुर्जरों को मंगलवार की देर रात्रि को छोड़ दिया। अब वे 28 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। अभी 14 वन गुर्जर संस्थागत क्वारंटीन रहेंगे। बस्ती पर लगाई पाबंदी को हटाने का निर्णय शासन स्तर से लिया जाएगा, लेकिन वहां पर दूध बिक्री की पाबंदी शीघ्र ही हटा दी जाएगी।
एक से तीन अप्रैल तक वन गुर्जर बस्ती से 98 लोगों को कलियर में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इन वन गुर्जरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इन सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। पिछले सप्ताह इनके बीच में से लक्सर और भगवानपुर के दो लोगों के पॉजिटिव आने पर इनकी जांच फिर से करने का निर्णय लिया गया। स्क्रीनिंग जांच में कोई लक्षण आदि सामने न आने पर जिला प्रशासन ने 82 लोगों को मंगलवार की देर रात छोड़ने का निर्णय ले लिया।