Thu. Nov 21st, 2024

हरिद्वार में हुआ हादसा 12 लोग घायल

(संवाददाता Uk Sahara)

हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है शनिवार रात हरिद्वार से मथुरा जा रही गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि 12 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इस दौरान बाइक सवार दो युवक भी बस की चपेट में आ गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गुजरात के अमरोली शहर निवासी 60 श्रद्धालु गुरुवार को बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे।


शनिवार रात श्रद्धालु हरिद्वार से मथुरा जा रहे थे। जैसे ही श्रद्धालुओं की बस मंगलौर कोतवाली के पास बाइपास पर स्थित पुल से नीचे उतरी तो अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। सिविल अस्पताल में एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की हालत गंभीर बनी है। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। रास्ते से जा रहे बाइक सवार मुंडलाना निवासी दो युवक भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा की बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *