Sat. Apr 5th, 2025

हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की मौत

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात व अपने काम के प्रति कर्मठ पुलिस कांस्टेबल मनोज कुमार पुत्र बचन सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिनको आज पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय, सीओ सदर डाॅ0 पूर्णिमा गर्ग व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा भारी मन से पुष्पांजलि अर्पित की गई। उक्त कॉन्स्टेबल मनोज को दिनांक 28/04/21 को बुखार होने की शिकायत पर जिला चिकित्सालय हरमिलाप जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया सिटी स्कैन कराए जाने के उपरांत कोरोनावायरस की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण एमएच अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया जहां दौराने उपचार उनका निधन हो गया। कॉन्स्टेबल मनोज पुलिस में भर्ती होने से पूर्व आर्मी में सेवारत थे तथा इनको वर्ष 2011 में पैरालाइसिस का अटैक पडा था तभी से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे जिस कारण डॉक्टर की सलाह पर इनको कोविड की वैक्सीन नहीं लगाई गई थी। वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में भर्ती व मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल के मनोज के अचानक इस तरह हमारे बीच से चले जाने पर पुलिस परिवार को बहुत दुःख है। दुःख की इस घड़ी में जनपद पुलिस मनोज के शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *