हरिद्वार के कप्तान ने ली बैठक
(संवाददाता Uk Sahara)
मंगलौर। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत द्वारा पदभार संभालने के बाद पहली बार मंगलौर कोतवाली पहुंचे एसएसपी हरिद्वार ने मंगलौर कोतवाली के आयोजित सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। जिसमें सीएलजी व ग्रामीणों से क्षेत्र के समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में सबसे ज्यादा समस्या नशे के बढ़ते काले कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के मामले आये।
स्मैक की लत में धसती युवा पीढ़ी आपराधिक घटनाओ में भी लिप्त हो रही है जिससे समाज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने की गुहार लगाई गई। साथ ही नेशनल हाइवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाये, कस्बे में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को जल्द ठीक किये जाने की ममग की गई। एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र रावत ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगो का सहयोग भयत जरूरी है अपने आसपास नशे का कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस को सूचित करें। और युवाओ को नशे के विरूद्ध जागरूक करें, समाज के लोगो के सहयोग के साथ ही इस नशे के ख़िलाफ़ खड़े हो सकते है।
साथ ही अपने आसपास आपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वाले आरोपी के बारे में भी पुलिस को सूचना दे। समाज के सहयोग से ही पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा सकती है। सड़क हादसों की समस्या पर उन्होंने कहा कि हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक एसपी के साथ नेशनल हाइवे के अधिकारी निरीक्षण करेंगे, दुर्घटना जॉन पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सर्विस लाईन को खाली कराया जाएगा अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)