Sat. Apr 5th, 2025

हरबर्टपुर में लावारिस में दाखिल ट्रैक्टर- ट्रॉली जिनमें अवैध खनन पाया

सहसपुर। दिनांक 23/03/2021 को चौकी हरबर्टपुर में लावारिस में दाखिल ट्रैक्टर- ट्रॉली जिनमें अवैध खनन रेत भरा था,
चालक अनुज कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम लखनवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे रेत के संबंध में रवन्ना दिखाया गया।

रवन्ना संदिग्ध प्रतीत होने पर रवन्ने की जांच उप निरीक्षक प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर द्वारा की गई,
वाहन चालक अनुज कुमार द्वारा यह भी बताया था कि उक्त रवन्ना को वाहन स्वामी अंकुश पठानिया द्वारा भिजवाया गया था।

वाहन चालक द्वारा जो रवाना दिखाया गया था उस पर एक बार कोड लगा था बार कोड को स्कैन किया गया तो निम्न भिन्नता आई
Form n0 , रवान्ना जारी करने का समय, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर रवाना के संबंध में gmvn Limited से जानकारी की गई तो लीज संचालकों द्वारा बताया कि यह रवन्ना उनके यहां से जारी नहीं हुआ है। जांच में रवन्ना फर्जी तैयार कर प्रयोग करने के तथ्य पाए गए हैं।

उक्त प्रकरण में वाहन चालक अनुज कुमार एवं वाहन स्वामी अंकुश पठानिया की संलिप्तता पायी गयी।
इस संबंध में कल दिनांक 07/04/2021 को कोतवाली विकासनगर पर चालक अनुज कुमार पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी लखनवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून एवं वाहन स्वामी अंकुश पठानिया पुत्र अशोक कुमार निवासी जमुनीपुर सहसपुर देहरादून के विरूद्ध धारा 420/467/468/471आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
विवेचना की जा रही है।

नाम पता संलिप्त अभियुक्त

1- चालक अनुज कुमार पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी लखनवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून
2- वाहन स्वामी अंकुश पठानिया पुत्र अशोक कुमार निवासी जमुनीपुर सहसपुर देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *