Tue. Apr 8th, 2025

हरक अभी तक भाजपा को दिल से नहीं निकाल पाए

(संवाददाता Uk Sahara)

देहारादून। चुनाव से ऐन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भाजपा ने भले ही पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया हो लेकिन शायद हरक अभी तक भाजपा को दिल से नहीं निकाल पाए।

देहरादून । चुनाव से ऐन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भाजपा ने भले ही पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया हो लेकिन शायद हरक अभी तक भाजपा को दिल से नहीं निकाल पाए।

दरअसल, विधानसभा से नजदीक ही डिफेंस कालोनी है। कालोनी की मुख्य सड़क पर ही पहले मंत्री सुबोध उनियाल के आवास का बोर्ड आता है। इसी दिशा में अगली सड़क आती है, जिस पर एक बोर्ड लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस बोर्ड पर निवास, डॉ. हरक सिंह रावत, मंत्री, उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है।

इसके साथ ही भाजपा का चुनाव चिन्ह भी बना हुआ है। एक तीर का निशान है जो कि आवास की दिशा बता रहा है। अब लोग उनके आवास के बाहर लगे इस बोर्ड को देखकर लोग कुछ इसी तरह की चुटकियां ले रहे हैं। आने-जाने वाले लोग यह बोर्ड देखकर चुटकी ले रहे हैं कि भले ही भाजपा ने हरक को निकाल दिया लेकिन हरक के दिल से अभी भाजपा नहीं निकली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed