Fri. Nov 22nd, 2024

हथियार व गोकशी में 3 गिरफ्तार

देहरादून ।शिकायतकर्ता हरबंशवाला पार्षद के द्वारा दिनांक 09/3/2021 को थाना बसंत विहार पर सूचना पर दी गई कि टी स्टेट हरबंशवाला में गर्भवती गाय का वध कर 09 माह के बछडे व गाय के अवशेषो को जंगल मे फेका गया है । सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरम्भ करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण तथा मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया ।

विवेचना के दौरान सुरागरसी पतारसी से जानकारी प्राप्त हुई कि गन्देवडा जिला सहारनपुर उ0प्र0 के कुछ व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार के अपराध कारित किए जा रहे है । इसी दौरान चैकिंग मे दिनांक 12/3/2021 की रात्रि को टी स्टेट के जंगल मे 02 दो मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस टीम द्वारा तीनो व्यक्तियों पकड कर इनकी सन्दिग्ध गतिविधियों पर इनकी तलाशी ली गई तो प्रत्येक के कब्जे से 01-01 धारदार चाकू बरामद हुए ।

पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम महबूब, फैजान, एहसान निवासीगण गन्देवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासीगण चन्दरताल, गैस गोदाम रोड, थाना पटेलनगर, देहरादून बताया । सख्ती से पूछताछ पर इनके द्वारा दिनांक 09/3/2021 की रात्री मे टी स्टेट मे गौकशी के अपराध का इकबाल करते हुए बताया कि तीनो व्यक्ति जानवरों का चारा बेचने का काम करते है तथा रात्री मे टी स्टेट के जंगल मे आवारा घूम रहे पशुओं को पकड कर झाडियों की आड मे ले जाकर उनका वध करते है तथा मांस को कट्टो मे भरकर मोटर साईकिल पर टयूब के सहारे बांधकर ग्राम भुड्डी शिमला बाईपास रोड पर अपने परिचित कसाई मौ0 हसन के पास ले जाकर बेच देते है । दिनांक 09/3/2021 की रात्रि मे लगभग 03 बजे इनके द्वारा गर्भवती गाय का वध किया गया तथा शेष अवशेष मौके पर ही छोडकर मांस को मौ0 हसन कसाई के पास बेच दिया था । गौमांस सप्लाई में संलिप्त कुछ कसाईयों व वाहनो के सन्दर्भ मे भी इनके द्वारा जानकारी दी गई है जिसके सन्दर्भ मे जानकारी की जा रही है ।

गौमांस की खरीदारी व सप्लाई करने वाले कसाई मौ0 हसन को भी ग्राम भुड्डी से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार चारो अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अपराध करने का तरीका – अभियुक्तगण द्वारा मोटर साईकिल पर गन्देवडा फतेहपुर से जानवरो का चारा बेचने के नाम पर देहात क्षेत्र मे घूमकर आवारा पशुओ की निगरानी रखकर देर रात्रि मे गौकशी करना व गौमांस को क्षेत्रीय कसाईयो के माध्यम से मेहूंवाला, भुड्डी व अन्य मुस्लिम मौहल्लो मे सप्लाई करना ।

बरामद माल का विवरण
1- 03 धारदार अवैध चाकू
2- गौमांस परिवहन मे प्रयुक्त बिना नम्बर को 02 स्पलेण्डर मोटर साईकिल

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1- मतलूब पुत्र कयूम निवासी गन्देवडा निकट प्राईमरी स्कूल, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष
2- फैजान पुत्र सुल्तान निवासी गन्देवडा निकट प्राईमरी स्कूल, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष
3- एहसान पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम गन्देवडा बडी मस्जिद के पास, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
4- मौ0 हसन पुत्र स्व0 महबूब हसन निवासी भुड्डी, पोस्ट कारबाडी, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 55 वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 46/2021 धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम मतलूब आदि 04 नफर, थाना बसंत विहार, देहरादून
2- मु0अ0सं0 47/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम मतलूब, थाना बसंत विहार, देहरादून
3- मु0अ0सं0 48/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम फैजान, थाना बसंत विहार, देहरादून
4- मु0अ0सं0 49/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम एहसान, थाना बसंत विहार, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *