सैनिक बनकर ठगे हजारो
1– रायपुर रोड देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया । जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अपना मकान किराये पर दिये जाने हेतु विज्ञापन दिया गया था जिस पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को भारतीय सेना में बताते हुये उनके मकान को किराये पर लेने की बात कहकर एडवास देने के लिये मोबाइल फोन पर क्यू आर कोड भेजने की बात कही गयी व शिकायतकर्ता के मोबाइल पर क्यू आर कोड भेजा गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्कैन कर लिया गया ।
कोड स्कैन होते ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 72005/- धोखाधडी कर निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट द्वारा की गयी तो पाया कि शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेटीएम वालेट में प्राप्त कर धोखाधडी की गयी जो राजस्थान राज्य का होना पाया गया शिकायतकर्ता से जिस मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया वह भी राजस्थान राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर किया गया है ।
2- देहरादून निवासी एक महिला द्वारा के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा ओएलएक्स एप्प पर एक स्कूटी खरीदने हेतु देखी गयी तथा उनके द्वारा उक्त विज्ञापन में अंकित व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो उसके द्वारा स्वंय को भारतीय सेना में होने की बात कहकर स्कूटी बेचने की बात कही गयी तथा अपनी पहचान सम्बन्धी कागजात आर्मी की फोटो आईडी इत्यादि शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायी गयी तथा स्कूटी के एडवास भुगतान हेतु पेटीएम के माध्यम से 11000/- देने की बात कही गयी , जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त व्यक्ति को पेटीएम के माध्मय से 11000/- का भुगतान किया गया गया किन्तू शिकायतकर्ता को स्कूटी प्राप्त नही हुयी ।
उक्त प्रार्थना पत्र पर उप निरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा की गयी व उनके द्वारा शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर जानकारी प्राप्त करते हुये तत्काल सम्बन्धित नोडल Paytm को मेल प्रेषित की गयी तथा वॉलेट को ब्लॉक करने, धनराशि रिफण्ड करने एवं वॉलेट के प्रयोगकर्ता का विवरण उपलब्ध कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी । Paytm द्वारा संदिग्ध के पेटीएम वॉलेट को ब्लॉक कर अवगत कराया गया कि धनराशि संदिग्ध द्वारा उक्त धनराशि ICICI बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है। जिस पर सम्बन्धित बैंक खाते को फ्रीज कराने एवं लाभार्थी का विवरण उपलब्ध कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी है । प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया जा रहा है ।
3-डालनवाला जनपद देहरादून निवासी महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया , जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वे ट्रेवलिग एजेन्ट के रुप मे कार्य करती है तथा एक व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को भारतीय सेना में बताते हुये परिवार सहित उत्तराखण्ड आने व घुमने की बात कहकर इनोवा गाडी बुंकिग हेतु कहा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त की आईडी इत्यादि प्राप्त की गयी व इनोवा बुकिग में होने वाले खर्चे से अवगत कराया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा पेमेन्ट एडवास देने की बात कहकर शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर क्यू आर कोड भेजा गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्कैन किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से 99984/- रुपये धोखाधडी से निकाल लिये गये उक्त प्रार्थना पत्र की जांच जांच उ0नि0 हिम्मत सिह द्वारा की गयी तो पाया कि शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फाईन कियर स्माल बैक में प्राप्त कर धोखाधडी की गयी जो हरियाणा राज्य का होना पाया गया शिकायतकर्ता से जिस मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया वह भी पश्चिम बंगाल राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
फेसबुक, मेट्रीमोनियल साईट्स, डेटिंग एप्प व अन्य सोशल साईट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें मे आये ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“बिना सही जांच पडताल के किसी के बहकावे में न आये”