Tue. Dec 3rd, 2024

सहसपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

सहसपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

सहसपुर । वादी विजय कुमार राणा पुत्र नवीन सिंह निवासी ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर उनका पर्स तथा घर में खड़े ट्रैक्टर की लिफ्ट तथा हिच को चोरी कर लिया गया है, जिस पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध धारा 303(2)/331(4)/317(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो से सदिंग्ध के विषय में जानकारियां एकत्रित की तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 23-08-2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त धीरज ठाकुर को चोरी के सामान के साथ खुशहालपुर स्थित शीतला नदी के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त एक अभ्यस्थ अपराधी है तथा इससे पूर्व भी वह चोरी, लूट तथा आबकारी अधिनियम के अभियोग में जेल जा चुका है, अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी विभिन्न अपराधों के आधा दर्जन आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

धीरज ठाकुर पुत्र रमेश चंद निवासी जस्सोवाला, थाना सहसपुर, देहरादून उम्र 36 वर्ष।

आपराधिक इतिहास:-

1-मु0अ0सं0 96/2015 धारा 379 411 भादवि0
2-मु0अ0सं0 01/2019 धारा 60 आबकारी अधि0
3-मु0अ0सं0 253/2020 धारा 60 आबकारी अधि0
4-मु0अ0सं0 285/2020 धारा 60 आबकारी अधि0
5-मु0अ0सं0 298/2020 धारा 380/411/457 भादवि0
6-मु0अ0सं0 245/2024 धारा 303(2)/331(4)/317(2) भा0न्या0सं0

बरामद माल

1- एक लिफ्ट फट्टी, हिच ट्रैक्टर संबंधी उपकरण
2- 7500/- नगद
3- एक पर्स व आधार कार्ड

पुलिस टीम:-
1- अ0उ0नि0 अरविंद कुमार
2- कानि0 दिनेश चौहान
3- कानि0 सुमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *