Fri. Jan 10th, 2025

ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी। कल 25.12.2024 को गाजणा, न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके छोटे भाई की पत्नी विमला देवी(32 वर्ष) द्वारा 24.12.2024 की सांय को उनके पिता हुकम सिंह असवाल (62 वर्ष) के साथ झगडा किया गया, झगडे के दौरान विमला देवी द्वारा अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में विमला देवी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधिकारियों को अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु जरुरी निर्देश दिये गये, मामले की विवेचना उ0नि0 दीपक रावत के सुपुर्द की गयी। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के सक्षम प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्ता- विमला देवी पत्नी तेजपाल सिंह निवासी ग्राम न्यूगांव, गाजणा, तह0 डुण्डा, उत्तरकाशी, उम्र 32 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *