Sat. Apr 5th, 2025

समाज सेवा के लिए किसी स्कूल या विश्वविद्यालय की आवश्यकता नहीं : सुभाष नंबरदार

रुड़की।किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष नंबरदार ने कहा है कि समाज सेवा के लिए किसी स्कूल या विश्वविद्यालय की आवश्यकता नहीं होती,बल्कि समाज सेवा आदमी को जन्मजात उसके संस्कारों से मिलती है।

समाज सेवा की इच्छा शक्ति मानव के संस्कारों से प्राप्त होती है।नववर्ष के अवसर पर किसान कामगार मोर्चा की ओर से पत्रकार व समाजसेवी इमरान देशभक्त को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से विभूषित करते हुए सुभाष नंबरदार ने कहा सुभाष नंबरदार ने कहा की इमरान देशभक्त ने बिना किसी बड़े आर्थिक सहयोग के स्वयं व्यक्तिगत रूप से एक संस्था बनकर समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है,जिससे हमारे युवाओं को सबक लेना चाहिए।

उन्होंने कहा इमरान देशभक्त ने छोटे से गांव से निकलकर पूरे प्रदेश में तथा अपने नगर में अपनी सेवा भावना के माध्यम से लोगों के दिल जीते हैं,जो बहुत कम देखने को मिलते हैं।इस अवसर पर उत्तराखंड उर्दू एकेडमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी ने कहा की इमरान देशभक्त समाज और देश के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता है।उन्होंने राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र को एक फूल के रूप में जोड़कर सकारात्मक सामाजिक सेवा को एक नई दिशा दी है।

उन्होंने कहा की इमरान देशभक्त एक ऐसा खामोश सिपाही है जो अपने कलम,अपने विश्वास तथा सेवा के बल पर समाज के हर वर्ग को अपना बनाने का हुनर रखते हैं,जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सरीन,मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा, कांग्रेसी नेता मनोहर लाल शर्मा,डॉक्टर नैयर काजमी आदि ने इमरान देश भक्तों को कोरोना योद्धा सम्मान मिलने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *