Mon. Nov 25th, 2024

सनातन धर्म की शिक्षा एवं नीतियों का प्रचार व प्रसार बढ़ रहा अब पूरे विश्व में :आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद

(संवाददाता Uk Sahara)

रुड़की।दक्षिणी काली सिद्ध पीठ मंदिर हरिद्वार के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महराज आज शाम मेयर गौरव गोयल के रुड़की स्थित आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की शिक्षाओं तथा नीतियों का अब पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार तेजी से बढ़ रहा है,इसलिए भारत वासियों को चाहिए कि सनातन धर्म की उन शिक्षाओं को विश्व स्तर पर फैलाएं,जिससे मानवीय मूल्यों,सर्वधर्म सम्भाव तथा विश्व कल्याण की भावना को बल मिले।उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस समय संकटग्रस्त है,चाहे कोरोना काल हो या यूक्रेन-रूस युद्ध की समस्या हो,हमें बहुत संभल कर अपने देश के निर्माण और विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना है।

उन्होंने कहा कि भारत वासियों का यह परम् कर्तव्य है कि राष्ट्रीय चेतना के साथ-साथ विश्व बंधुत्व,सहिष्णुता,भाईचारा तथा विश्व-शांति का मार्ग प्रशस्त करने में अपना योगदान दें।आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज ने कहा की यह बड़े गर्व की बात है कि गत एक दशक में भारत विश्व के पटल पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रहा है,यही नहीं यह पहला अवसर है जब खाड़ी के अरब देशों में भी भारत को अपनी सम्पदा,भारतवासियों को अपनी पूजा पद्धति तथा संप्रभुता की सुविधा मिली है,जो हम सब के लिए गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य मां गंगा की स्वच्छता,निर्मलता तथा उसकी रक्षा करना है।हम सब उत्तराखंड वासियों को विशेष रुप से हरिद्वार तथा हरिद्वार के निकटवर्ती शहरों के लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि मां गंगा की स्वच्छता और उज्जवलता के लिए सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि नमामि गंगे जैसी विश्वव्यापी योजना तभी सफल हो सकती है,जब हम भारतवासी अपना मूल कर्तव्य समझकर इस परियोजना में अनुष्ठान करें।महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज का स्वागत करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमेशा कैलाशानंद जी महाराज की रुड़की वासियों पर विशेष कृपा रही है तथा समय-समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से दर्शन देकर अपना आशीर्वाद नगर वासियों को प्रदान करते हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है,इसलिए हम सब का यह दायित्व है कि महाराज कैलाशानंद जी के आदेशानुसार हम गंगा,गंग नहर और अपने नगर रुड़की को साफ-सुथरा और शांतिमय बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि होली पर विशेष सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी तथा निगम के कर्मचारी एवं अधिकारी हर त्यौहार की भांति होली पर भी सतर्क और सजग रहकर नगर की जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।उन्होंने कहा कि मेरे सभी पार्षदगण अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व प्रकाश व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जो योगदान दे रहे हैं वह भी सराहनीय कदम है।इस अवसर पर पंडित रमेश सेमवाल,दीपक मित्तल,मुकेश अग्रवाल,अनिल सिंघल,राजकुमार दुखी,ध्रुव गुप्ता,अनूप शर्मा,अविनाश त्यागी,सार्थक गोयल,अफजल मंगलौरी,विशाल गुप्ता,रवि गर्ग, आदित्य शर्मा,इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *