Fri. Nov 22nd, 2024

संगठन विस्तार कार्यकर्ता योजना पर दूसरे सप्ताह भी चर्चा

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यालय मानस मंदिर बकराल वाला में संगठन के तत्वाधान में आयोजित संगठन विस्तार कार्यकर्ता योजना पर दूसरे सप्ताह महानगर के कई खंडों में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को खंड व  प्रखंडो के दायित्वों पर संगठन विस्तार योजना को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई  जिसमें सैकड़ो युवाओं ने भागीदारी निभाई बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि संगठन के मूल आधार ,सेवा, सुरक्षा, संस्कार के साथ सभी युवाओं को आगे बढ़ना होगा और समाज में धर्म रक्षा-हिंदू रक्षा-लव जिहाद से अपनी बेटियों को सुरक्षित कर संगठन कार्य को आगे बढ़ाना है।

संगठन का यह विस्तार सिर्फ धार्मिक आधार पर ही संभव है। इसलिए सभी युवा अपने क्षेत्र में साप्ताहिक मिलन हनुमान चालीसा के पाठ को विस्तार दे और प्रतिष्ठान घरो व मंदिरों में चालीसा के माध्यम से सभी परिवारों में महिलाओं को मातृशक्ति से युवतियों को दुर्गा वाहिनी युवाओं को बजरंग दल व वरिष्ठजनो को विश्व हिंदू परिषद के विचारों से जोड़ें और वर्तमान में हिंदू संस्कारों को आगे बढ़ाने में गति प्रदान करें बैठक का शुभारंभ विहिप महानगर अध्यक्ष  दर्शन लाल भम्म ,राजेंद्र राजपूत जिला मंत्री विहिप, समय शर्मा मठ मंदिर प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किया गया जिन्होंने संगठन के सभी कार्यों से युवाओं को अवगत कराया और उसी दिशा में आगे बढ़ धर्म कार्य करने के लिए आवाहन किया।

मौके पर उपस्थित महानगर कार्यकारिणी मे विहिप कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ,महानगर संयोजक उमेश चानना ,बजरंग दल सह-संयोजक आशीष बलूनी विहिप सह मंत्री अमर चौधरी राजपाल नेगी विहिप विभाग गौरक्षा प्रमुख नरेंद्र चौहान, अजय अरोड़ा द्वारा दर्जनों युवकों को खंड खंड के दायित्व दिए गए जिसमें ,अखिल अग्रवाल,विनायक मिश्रा शिवांश गुप्ता,एकलव्य अग्रवाल, गौतम शर्मा, रोहित, शुभम, सागर, गौरव, आयुष सूद, आदर्श अरोड़ा, अभिषेक कपूर, लक्ष्य ढींगरा, प्रियांशु अरोड़ा, व अन्य  को दायित्व दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *