शादी के बाद दुल्हन घर का सामान लेकर फरार
बांदा। शातिर महिला ने युवक को पहले अपने मोहफांश में फंसाया और बाद में उससे शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद ही वह ससुराल पक्ष के जेवरों व नकदी को लूटकर फरार हो गयी। पीडित पक्ष ने जब महिला से संपर्क करना चाहा तो लुटेरी महिला की मां व अन्य साथी उसे बलात्कार के झूठे मामलों, फर्जी आरोपों में फंसाने के साथ जान से मरवाने की धमकी दे रहे है। पीडित पक्ष ने पुलिस में शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच कराने, लूटे गये सामान की बरामदगी तथा जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है।
लुटेरी दुल्हन की जालसाजी का सनसनी खेज मामला तिंदवारी थानाक्षेत्र के ग्राम अमलीकौर का है। जहां के निवासी धमेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम मुरवल थाना बबेरू व हाल मुकाम धीरज नगर, कालूकुआं शहर कोतवाली ने बीते दिनों उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। जिसके बाद बीते जनवरी माह में दोनों ने मंदिर में विधि विधान से शादी कर ली थी। मार्च माह में दोनों ने कोर्ट में भी उक्त शादी का शपथपत्र दाखिल किया था। बताया कि बीती 16 मार्च की रात को पत्नी बनी उसकी दुल्हन शौच के बहाने घर से निकली।
काफी देर तक वापस न आने पर उसकी खोजबीन की। इसी दौरान उसके भाई मुलायम सिंह ने उसको पप्पू पटेल और उसकी मां के साथ स्कार्पियों में जाते हुए देखा। जानकारी होने पर घर की तलाशी लेने पर तीन लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात तथा एक लाख बीस हजार से अधिक की नकदी गायब मिली। फोन पर संपर्क न होने के बाद उसकी मां के घर जाकर उसकी बेटी से मिलने का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद उसकी मां , बहन , पप्पू पटेल आदि ने उसे डरा धमकाकर भगा दिया। उन लोगो ने झूठे बलात्कार के मामलों, अन्य फर्जी मुकदमों में फंसाने तथा जान से मरवाने की धमकी दी।
शादी के राजीनामे को खारिज करवाने की धमकी देते हुए पप्पू पटेल के साथ रहने की बात कही। पीडित ने थाना प्रभारी को उक्त मामले की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है। घटना के संबंध में बताते हुए पीडित धमेंद्र की मां सरस्वती देवी ने बताया कि उसके पुत्र को धोखे में रखकर शादी रचाई गई। बाद में उसने अपना असली रूप दिखा दिया। बताया कि घर से जेवरों व नकदी को लूटकर वह अपने गैंग के साथियों के साथ फरार हो गयी। कहा कि घटना के बाद उनकों जानकारी हुयी कि वह इससे पहले भी कई शादियां कर चुकी है।वहां पर भी उसने तथा उसके साथियों ने ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया है।
कथित लुटेरी दुल्हन और उसकी मां तथा बहन द्वारा पहले भी कई लोगों पर ऐसे ही झूठे आरोप लगाये जा चुके है। जो कि पुलिस की जांच में फर्जी पाये जा चुके है। वर्ष 2019 में जिला पंचायत सदस्य रामबाबू निषाद पर मां द्वारा स्वयं व बेटियों के साथ बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था। जिसे पुलिस जांच में झूठा पाया गया। बाद में इन महिलाओं ने कोतवाली में रामबाबू के साथ राजीनामा भी किया था। वर्ष 2020 में एक बार फिर से इन महिलाओं ने रामबाबू पर जमीनी विवाद के चलते बलात्कार, छेडखानी आदि के मामले दर्ज कराने चाहे। लेकिन पहले से सजग पुलिस ने मामले की जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज करने की बात कही। उक्त मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है।