Sat. Apr 5th, 2025

शहरों के साथ-साथ गांव में भी आर्थिक तथा सामाजिक उन्नति का बिगुल बज गया : मेयर

रुड़की।ग्राम ठसका में ग्रामीण खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट में मुख्यअतिथि के रुप में बोलते हुए बोलते हुए रुड़की मेयर गोयल ने कहा की खेल जहां हमारे समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं,वहीं युवाओं में युवाओं में स्वास्थ्य और हेल्थ के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण उपयोगिता निभाते हैं।

ग्राम ठसका में फीता काटकर वालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद के लिए अवसर प्रदान करने का अभियान भी चलाया है।

उन्होंने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांव में भी आर्थिक तथा सामाजिक उन्नति का बिगुल बज गया है और देश के चौमुखी विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।इस अवसर पर प्रमोद सैनी,पंकज सैनी, विनय सैनी,मोहित चौधरी, आयुष सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *