शव को कब्र से निकाल के पुलिस करेगी सच्चाई का पता
कब्र से निकाल के पुलिस करेगी सच्चाई का पता
देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए निष्पक्ष विवेचना हेतु मृतका के शव को कब्र से तत्काल बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट से किया गया था पत्राचार ।
बीती 23/9/2024 को वादिनी मुमताज पुत्री रऊफ मरहूम निवासी: मौ0 मलकान बसी, किरतपुर बिजनौर द्वारा थाना बसन्त विहार पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी पुत्री फरहा का विवाह वर्ष 2011 में बसन्त विहार निवासी सलीम पुत्र जरीफ के साथ हुआ था। दिनांक: 18-09-24 को उनकी पुत्री के ससुराल वालों द्वारा उन्हें उनकी पुत्री की मृत्यू होने की जानकारी दी गई। जिस पर वह अपनी पुत्री की ससुराल कांवली गांव देहरादून आये, जहां उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री की मृत्यू जहर खाने से हुई है, घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री के गले व पीठ पर चोट के निशान थे तथा उन्हें अंदेशा है कि उनकी पुत्री के ससुरालियों द्वारा उसकी हत्या की गई है।
उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 194/24 धारा: 103 (1), 238 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया। घटना के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही तथा सभी सम्भावित पहलुओं की गहनता से जाचं हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष बसन्त विहार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, साथ ही घटना में आवश्यक साक्ष्य संकलन हेतु मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने हेतु कब्र से बाहर निकलवाने के लिये जिला मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया गया, जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शव के पंचायतनामें/पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति प्रदान की गई है। जल्द ही मृतका के शव को कब्र से बाहर निकालकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जायेगी।