Sun. Nov 24th, 2024

विद्यालयों को जोडे़ समुदाय से मुख्य शिक्षा अधिकारी

विद्यालयों को जोडे़ समुदाय से मुख्य शिक्षा अधिकारी

लक्सर। परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना” जो कि रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड का एक कारपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) का कार्यक्रम है जिसके तहत हरिद्वार जिलें में 77 राजकीय विद्यालयों को लिया गया है। इसमें विकासखंड खानपुर के 61 राजकीय विद्यालय एवं 16 विद्यालय लक्सर विकासखंड के शामिल है।
परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के तृतीय चरण के अंतर्गत लिये गए 32 विद्यालयों में कार्य शुरु करने के उदेश्श्य से आज दिनांक 2 दिसम्बर 2022 को विकासखंड लक्सर में 16 विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों के साथ एक बैठक का आयोजन माननीय मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम में गंभीर अग्रवाल सी0एस0आर0 हैड रिलैक्सो द्वारा बताया गया कि रिलैक्सो ने परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के अन्तर्गत जिला मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों को न लेते हुये सुदूंर विकासखंड का चयन किया ताकि यहा के बच्चों को भी समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया है। जिसकी शूरूवात 13 विद्यालयों से हुयी थी उन्होंने परियोजना के तीनों चरणों के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में संस्था के कार्यो की प्रशंसा की एवं जिस प्रकार से समुदाय को विद्यालय की गतिविधियों के साथ जोडते हुये स्थानिया स्तर पर विद्यालयों की समस्यओं का निराकरण किया गया उसकी भी सराहना की। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को संस्था के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में अपना सहयोग एवं स्वयं भी समुदाय एवं अभिभावकों से नियमित सम्पर्क बनाने को कहा। साथ ही परियोजना के लक्सर कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *