विजिलेंस देहरादून में कोरोना के कई केश
देहरादून। दुनिया के साथ-साथ अपने देश को भी कोरोनावायरस से फैली महामारी ने हिला कर रख दिया है। इस समय देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति है, ऐसी चुनौती देश के सामने शायद ही कभी आई होगी। जब इस तरह की चुनौती आती है तो उससे मुकाबला करने के लिए अलग-अलग स्तर पर नये-नये मापदंड भी तय करना पड़ते हैं। एक तरफ इस महामारी से निपटने की जिम्मेदारी डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बखूबी संभाल रखी है तो दूसरी ओर आपदा की इस घड़ी में देश की शान्ति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस के साथ-साथ पुलिस से जुड़े हुए सभी विभाग चाहे उसमें एलआईयू हो एसटीएफ हो या विजिलेंस कर्मचारी इन की अहम जिम्मेदारी है।
पुलिस महकमें की यह जिम्मेदारी इस लिए और बढ़ जाती है क्योंकि उसे मालूम है कि पुलिस प्रशिक्षण के दौरान ऐसे आपातकाल से कैसे निपटा जाये इसके बारे में उन्हें कोई दिशा-निर्देश ही नहीं दिए गए थे। इसी प्रकार लाॅकडाउन कर्फ्यू का प्रयोग भी नया है, जिससे निपटने की भी चुनौती से पुलिस को दो-चार होना पड़ रहा है।
इस विषम परिस्थिति में पुलिस नेतृत्व से यह अपेक्षा करना गलत नहीं होगा कि वह उपलब्ध सीमित संसाधनों से अधिक व्यापक सोच से कोरोना महामारी के समय आने वाली समस्याओं को मात देने में सफल रहेगी. पुलिस, किसी भी शासन-प्रशासन का एक ऐसा महत्वपूर्ण अंग है जो कि इस समय लाॅकडाउन, धारा-144, किसी इलाके को सील करने आदि की कवायद को मूर्त रूप दे रही है, इसके साथ-साथ कोरोनावायरस महामारी से देश को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, जिसे लागू कराने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। वह इसे बखूबी निभा भी रहा है लेकिन काम के बोझ के दबाव के चलते पुलिसकर्मी तनाव में तो आ ही रहे हैं, इसके अलावा तमाम पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव भी होते जा रहे हैं, जो अलग से चिंता का कारण बना हुआ है।
आपको बता दें कि आजकल देहरादून ऑफिस विजिलेंस में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है वह कर्मचारी होम आइसोलेट हैं, लेकिन ऑफिस बराबर खुल रहा है जो भारत सरकार की गाईड के अनुसार भी गलत है,इसमें विभाग के आला अधिकारियों या पुलिस के मुखिया DGP को तुरंत एक्शन लेते हुए इस विभाग को सीज कराते हुए सैनिटाइजर करना चाहिए और साथ ही कैंटोंमेंट जॉन बना देना चाहिए ताकि जो अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक दिन यहां पर आकर ड्यूटी बजा रहे हैं उनकी भी हेल्थ का स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।