Sat. Apr 5th, 2025

विगत 28 वर्षों से फरार 5000 /- ₹ का ईनामी अभियुक्त तथा 10 वर्षो से फरार 01 अन्य अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून । दिनांक 24 जुलाई 1995 को महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम के0एन0 सिंह द्वारा कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे 30 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, जिन्हें निगम द्वारा कार्य से हटा दिया गया था, के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या -263 /95 ,धारा- 147 ,353 ,506, 342 आईपीसी पंजीकृत कराया था, जिसकी विवेचना के क्रम में 22-09-95 को आरोप पत्र संख्या -212/95 न्यायालय प्रेषित कर दिया गया था।

न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियुक्त दिनेश कुमार नौटियाल पुत्र दौलतराम पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमानती वारेंट जारी किए गए थे, परंतु अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा पूर्व में अभियुक्त पर 5000/- रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

वर्तमान में एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर संपूर्ण जनपद में इनामी/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक -06 मार्च 2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसको नियत समय पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *