विकासनगर पुलिस ने शांति भंग में 4 धरे
देहरादून। कोतवाली पुलिस विकासनगर को सूचना मिली की प्राचीन शिव मंदिर लक्ष्मणपुर विकास नगर में कुछ लोग आकर मंदिर समिति और पुजारियों के साथ बहस कर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं तथा जबरन मंदिर में बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित कर रहे हैं इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं को मय चीता कर्मचारी गणों के साथ प्राचीन शिव मंदिर विकास नगर परिसर भेजा गया।
जहां पर पहुंचकर देखा तो कुछ लोग बहस कर रहे थे तथा जबरन मंदिर में बिना अनुमति भीड़ एकत्रित कर रहे थे जिन को समझाने का प्रयास किया गया तथा भीड़ एकत्रित करने की अनुमति मांगी गई तो वह और आक्रोशित होकर भीड़ को भड़काने का प्रयास करने लगे तथा शांति भंग का अंदेशा देख मंदिर में हंगामा करने वाले
क्रमशः 1- रामानंद उर्फ राम सिंह पुत्र हिर्दय सिंह निवासी ग्राम छरबा थाना सहसपुर जनपद देहरादून
2 – बलजीत सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी नागल डोईवाला देहरादून
3- प्रवीण कुमार पुत्र राम सिंह निवासी छरबा थाना सहसपुर देहरादून।
4- नरेंद्र पुत्र तिरलोक सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून। को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया जाता तो कोई संज्ञय अपराध घटित हो सकता था अभियक्त गणों को
उनके अपराध धारा 151 सीआरपीसी से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया ।अपराध की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चारों लोगों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।