वर्चुअल बैठक में हर स्तर पर तालमेल बनाकर जुटने का किया आह्वान
वर्चुअल बैठक में हर स्तर पर तालमेल बनाकर जुटने का किया आह्वान
देहरादून । भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने उतराखण्ड में चल रहे राहत कार्यों का फीड बैक लेने के लिए प्रभारी मंत्रियो और संगठन के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में हालात का जायजा लिया और जरुरी हिदायते दी। प्रदेश प्रभारी श्री गौतम ने जानकारी ली की प्रभारी मंत्रियो के द्वारा अपने क्षेत्रो में समय समय पर दौरे किये जा रहे हैं और किस तरह समाधान किया जा रहा है।
श्री गौतम ने कहा कि जिलों में जिलाध्यक्ष के साथ तालमेल बनाकर प्रभारी मंत्री समस्याओ का हल बेहतर ढंग से कर सकते हैं। इसके लिए जिलों में कार्य कर रहे पदधिकारियो के साथ समन्वय बनाना होगा और उनके सुझावों को भी गंभीरता से अमल में लाना होगा। उन्होंने संसाधनों को बढाकर और उनके इस्तेमाल की जरुरत पर भी बल दिया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आम पीड़ित तक किस तरह से मदद पहुचायी जाए इसे प्राथमिकता में लिया जाए। संगठन को बूथ स्तर तक राहत अभियान को पहुचाना है और इसके लिए तत्काल कदम बढ़ाये जाए।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि संगठन द्वारा मास्क वितरण, घरों से भोजन पहुचाने,भोजन किट वितरण,ब्लड कैंप तथा जिलों में चल रहे कन्ट्रोल रूम की माध्यम से भी लोगो की मदद की जा रही है। साथ ही श्री कौशिक ने सभी मंत्रियों से अपने जिलों से निरंतर कोविड हालातों का जायजा लेने प्रभावितों की और अधिक मदद के लिए अधिकारियों से नियमित समन्वय बनाने के लिए भी कहा गया। जनपदों का प्रवास कर राहत कार्यों व संशाधनों को बढ़ाने की भो निरंतर समीक्षा करने के लिए कहा गया।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी को व्यक्तिगत स्तर पर जुटना होगा। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तर पर कोरोना के खिलाफ लोगो की मदद में जुटे पदाधिकारियों के साथ तालमेल जरुरी है। ज़मीन पर कार्य कर रहे इन कार्यकर्ताओ के साथ मंत्री और वरिष्ठ नेताओं का तालमेल जरुरी है। बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी,कुलदीप कुमार तथा सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे।