लॉकडाउन से घटा वायरस का प्रसार
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मंत्रालय ने बताया है कि देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद से डबलिंग रेट बढ़कर औसतन 6.2 दिन हो गया है। यानि की औसतन 6.2 दिन में कोरोना मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है। उन्होंने बताया कि पहले यह संख्या तीन दिन थी। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से वायरस के प्रसार पर कुछ हद तक रोक लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के पहले तक कोविड-19 के मामलों का डबलिंग रेट तीन दिन था। उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों के डाटा के अनुसार, कोरोना मामलों का डबलिंग रेट अब 6.2 दिन हो गया है।