लॉकडाउन में ढील से वाहनों की बिक्री में आई तेजी
लॉकडाउन में ढील दिए जाने के साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारोबार जोर पकड़ने लगा है। इससे जुड़े कारोबारियों के अनुसार मई में 350 से अधिक चौपहिया और इतनी ही दोपहिया गाड़ियों की बिक्री हुई है। एजेंसियों के संचालकों का मानना है कि जिस तरीके से केंद्र और राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है, उससे आने वाले समय में कारोबार में तेजी आएगी।
लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ही व्यावसायिक गतिविधियां बंद थी। जिसका सीधा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी पड़ा। बीएम हुंडई एजेंसी के मालिक सचिन अजवानी ने बताया कि मई में उनकी एजेंसी से 65 कारों की बिक्री हुई है। पूरे देहरादून में ऐसी करीब 400 गाड़ियों की बिक्री हुई है। अजवानी का मानना है कि व्यावसायिक गतिविधियां शुरू होने से अब कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है।