Sun. Apr 6th, 2025

रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 61 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 03 वाहन सीज

रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 61 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 03 वाहन सीज

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में दिनांक: 25-09-23 की रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एम0वी0एक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत सम्बन्धित व्यक्तियों के चालान किये गये ।

इस दौरान पुलिस द्वारा एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 631 चालान किये गये। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 48 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 14 वाहन सीज, 197 चालान मां0 न्यायालय तथा 370 नगद चालान करते हुए 2,16,000 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानांे पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 198 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 60,950 रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया।

दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण । थाना बसन्त विहार,थाना रायपुर,कोतवाली डोईवाला,कोतवाली डालनवाला,थाना नेहरू कालोनी,कोतवाली कैण्ट,थाना क्लेमेन्टाउन,थाना प्रेमनगर,थाना सेलाकुई,थाना राजपुर,कोतवाली विकासनगर,थाना सहसपुर,थाना कालसी,कोतवाली ऋषिकेश,यातायात पुलिस,सी0पी0यू0,कोतवाली नगर,कोतवाली पटेलनगर एवम थाना रायवाला आदि में चालान काटे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *