रुड़की में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद परिवार के चार लोग आइसोलेट
ऋषिकेश एम्स में भर्ती रुड़की के खाताखेड़ी गांव के एक युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद पुलिस-प्रशासन ने पांच हजार की आबादी वाले गांव को पाबंद कर सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित युवक के परिवार चार लोगों को रुड़की में संस्थागत आइसोलेट कर दिया जबकि परिवार की 85 वर्षीय वृद्धा समेत दो महिलाओं को होम क्वारंटीन किया गया है।
घर पर ही इनका सैंपल लेकर जांच को भेजा जाएगा। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव में जिस 31 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। माना जा रहा है कि एम्स में ही किसी के संपर्क में आने पर वह संक्रमित हुआ होगा। एम्स से मेडिकल बुलेटिन जारी होते ही सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचीं और उसके परिजनों की जांच कराई। घर को सैनिटाइज कर परिवार के चार लोगों को रुड़की के समीप संस्थागत आइसोलेट किया गया। जबकि घर में एक वृद्धा समेत दो महिलाओं को क्वारंटीन कर दिया गया है।
इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भी गांव में जानकारी लेने पहुंचे। कोरोना संक्रमित के भाई ने बताया कि दो माह पूर्व ऑपरेशन हुआ था। पेट में दर्द होने पर उसे दोबारा सात मई को एम्स में भर्ती कराया गया था।