राह चलती महिलाओं से पर्स लूटने वाले 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
राह चलती महिलाओं से पर्स लूटने वाले 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। राह चलती महिलाओं से पर्स लूटने वाले 02 शातिर लुटेरे 01 देशी तमंचे व 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पूर्व से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद।
दोनों अभियुक्त लूट व चोरी के मामलों में अन्य थानों से भी कई बार जा चुके हैं जेल
घटना का विवरण
दिनांक 1 जुलाई 2022 को वादिनी किरण जोशी पत्नी विनोद जोशी निवासी ए-2209 आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 30 जून 2022 को मैं अपनी सहेली रजनी गुसाईं के साथ मनसा देवी फाटक से आईडीपीएल अपने आवास आ रही थी मेरा पर्स मेरी सहेली रजनी गुसाईं के हाथ में था जैसे ही हम लोग मनसा देवी फाटक से पैदल चलकर कुछ दूरी पर आईडीपीएल की गली में पहुंचे तभी पीछे से दो बाइक सवार लड़के एकदम से आए तथा मेरी सहेली के हाथ से मेरा पर्स छीनकर मोटरसाइकिल से आईडीपीएल कॉलोनी की तरफ भाग गए मेरे पर्स के अंदर सोने की कान की बाली, ₹1000 तथा आधार कार्ड था।तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0स0-33/22 धारा-392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
महिला से पर्स छीनने की की गंभीरता के दृष्टिगत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए, मुकदमे के शत-प्रतिशत अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने हेतु आदेश दिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा एक पुलिस टीम बनाकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन तथा उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए ज्ञात हुआ की महिला से पर्स लूट करने की घटना में शामिल दो अभियुक्त शूरवीर सिंह उर्फ पम्मा पुत्र दिनेश खत्री निवासी जीवन वाला थाना डोईवाला देहरादून एवं विकास पाल पुत्र दिनेश पाल निवासी जीवन वाला थाना डोईवाला देहरादून है जो इससे पूर्व भी कई बार चैन व मोबाइल लूट तथा चोरी की अन्य घटनाओं में जेल जा चुके हैं। अन्य थानों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी की गई तो जानकारी प्राप्त हुई की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे दोनों व्यक्ति अभियुक्त उपरोक्त ही हैं। अभियुक्तों उपरोक्त के संबंध में अन्य जानकारी एवं गिरफ्तारी हेतु घटना के समय की सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि फुटेज में दिखाई दे रहे दोनों व्यक्ति शूरवीर व विकास पाल ही हैं तथा इनके द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल भी चोरी की गई है जिस पर एचपी नंबर की प्लेट लगी है तथा वह इसी मोटरसाइकिल से घूमते दिखाई दिए हैं।
उपरोक्त किए गए कार्यों से समस्त जानकारी जुटाकर दिनांक 1 जुलाई 2022 को मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों शूरवीर उर्फ पम्मा एवं विकास पाल को जीवन वाला डोईवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट की घटना में प्रयुक्त पूर्व से ही चोरी की गई डिस्कवर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर HP20D3461 को आईडीपीएल में एक खंडहर के पास से बरामद किया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर ही उक्त चोरी की गई मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया उनका 315 बोर का एक देशी तमंचा व 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ विवरण
दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों पहले भी कई बार रायपुर, डोईवाला, नेहरू कॉलोनी, रानीपोखरी व ऋषिकेश से मोबाइल व चैन लूट तथा अन्य चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं विकास के द्वारा बताया गया कि मैं अप्रैल माह में तथा शूरवीर उर्फ पम्मा 8 जून को ही जेल से छूट कर आए हैं हमारे पास कोई काम धंधा व पैसे न होने के कारण हम दोनों ने मिलकर 28 जून को ऋषिकेश के 72 सीढ़ी के पास से नीले रंग की डिस्कवर मोटरसाइकिल को चुराया था और उसी मोटरसाइकिल से हम दोनों ने मिलकर 30 जुलाई को आईडीपीएल की तरफ जा रही दो महिलाओं से पर्स छीन कर भाग गए थे जिसमें ₹1000, कान के बुंदे व आधार कार्ड था उसके बाद हम दोनों ने उक्त चोरी की मोटरसाइकिल को आईडीपीएल के खंडहर में छुपा दिया था कान के बुंदे हमने राह चलते व्यक्ति को बेच दिए थे और पैसे आपस में बांट लिए थे हमारे पास से जो पैसे मिले हैं वह उन्हीं कान के बुंदे को बेचकर मिले पैसों में से बचे हुए पैसे हैं बाकी पैसे हमने खर्च कर दिए हैं पूछताछ में पम्मा ने बताया कि हमारे द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल में सीट के नीचे मैंने एक देसी तमंचा लोगों को डराने के लिए रखा है हम जब भी वारदात को अंजाम देने जाते हैं तो वह तमंचा साथ रखते हैं हम दोनों आपको वह मोटरसाइकिल तथा देशी तमंचा बरामद करा सकते हैं।
नोट : चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद होने पर वहां स्वामी से संपर्क कर जानकारी ली गई तो वाहन स्वामी के द्वारा बताया गया मैं एलबी गंगा होटल में काम करता हूं तथा कुछ दिन पूर्व मेरे द्वारा अपनी मोटरसाइकिल होटल के बाहर खड़ी की गई थी इसके पश्चात में अपने कुछ काम से बाहर आ गया था अभी तक मैं वापस नहीं आया हूं मेरे द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी की गई है तो क्या हुआ कि मेरी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं है संभवत है चोरी हो गई है। उक्त संबंध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।