रामलीला मंचन के दौरान पुलिस ने लोगो को नशे का त्याग करने के लिए किया प्रेरित
रामलीला मंचन के दौरान पुलिस ने लोगो को नशे का त्याग करने के लिए किया प्रेरित
रायवाला। नशा मुक्त आदर्श समाज की स्थापना में समाज के प्रत्येक वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है, पुलिस की चौपाल व ऐसे अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से दून पुलिस द्वारा निरंतर आमजन को नशे के दुष्प्रभावो के प्रति सचेत करते हुए इसमें उनकी सहभागिता को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है।
नवरात्रि के पावन अवसर पर थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत रामलीला (Ramleela) का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला मंचन में भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित कथाओं को नाटको के माध्यम से लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भगवान श्री राम के जीवन में घटित हुई घटनाओं को लोगों के बीच दिखाया जा रहा है। दिनाँक 22/10/23 थाना रायवाला पुलिस द्वारा रामलीला मंचन के दौरान रामलीला के मंच से लोगों को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए लोगों को बुराई का रास्ता छोड़कर कर भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ को साकार करने के लिये सभी को आगे आकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से एसएसपी देहरादून की पहल पर जनपद पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही “पुलिस की चौपाल” में बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग करने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान में उनकी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपस्थित जनमानस को अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके माध्यम से बच्चों का बौद्धिक, नैतिक एवं सामाजिक विकास करने का संदेश दिया गया।