Tue. Dec 3rd, 2024

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून । राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम हेतु की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने, शिक्षा विभाग को निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करने, सभी कार्यालय परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय करते हुए बहुउद्द्देशीय शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बूस्टर डोज टीकाकरण हेतु कैंप लगाने के भी निर्देश दिए।

शिक्षा एवं आपदा तथा सामान्य प्रशासन के पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों/कार्मिकों की सूची जिला सूचना अधिकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही शहीद स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जिला प्रशासन के पटल सहायक को समुचित व्यवस्था उपलब्ध करने तथा संस्कृति एवं सूचना विभाग को कार्यक्रम को लेकर संबंधित के साथ आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश नंदन कुमार, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम जगदीश लाल, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, सहायक निदेशक सूचना बी सी नेगी सहित संस्कृति, शिक्षा, लो.नि.वि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *