राजधानी देहरादून के डोभाल वाला क्षेत्र में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी फैल गई
देहरादून। राजधानी देहरादून के डोभाल वाला क्षेत्र में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। जिससे एक युवक की मौत मौके पर हुई तो दो की हालत नाजुक बनी है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल, रायपुर थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली की डोभाल चौक पर जम कर गोलीबारी चल रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को सुभाष और मनोज घायल अवस्था में मिले, जिनको पुलिस ने अस्पताल भेजा, और रवि जिसकी बॉडी पुलिस को सबेरे नाले में मिली। पुलिस द्वारा मिली सूचना में मुताबिक देर रात सोनू भारद्वाज मोनू जो कि देहरादून में ब्याज पर लोगों को पैसा देते हैं और उसके बदले प्रॉपर्टी या फिर कुछ एसेट्स गिरवी रख लेते हैं, और इन्होंने संभू को ढाई लाख रुपए ब्याज पर दिए और एक गाड़ी को कब्जे में ले लिए, और वो गाड़ी संभू ने अपने मित्र रवि से ली थी। जिसपर देर रात रवि अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सोनू से गाड़ी लेने गया और जैसे ही तीनों घर पर पहुंचे तो सोनू के लड़कों ने तीनों पर फायर झोंक दी जिसमे रवि की बॉडी पुलिस को नाले में मिली और सुभाष और मनोज का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं जानकारी के मुताबिक सोनू और मोनू दोनो फाइनेंस का काम करते हैं, जिनके साथ कुछ माफिया जैसे लोग हमेशा साथ रहते हैं। जिसमे रामवीर अनुज, योगेश जो कि खूंखार अपराधी प्रवृति के लोग हैं जिनपर कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी अपराधी सोनू भारद्वाज के लिए काम करते हैं। और जिनका काम है जो ब्याज के पैसों की रिकवरी करते हैं। जिन्होंने देर रात गाड़ी मांगने आए रवि और उसके मित्रों पर गोलियां चलादि थी, तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं पुलिस ने अभी तक सोनू भारद्वाज, मोनू भारद्वाज के साथ संभू यादव को अरेस्ट किया हैं।
भले ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है लेकिन सवाल यह भी खड़े होते हैं कि फाइनेंस पर पैसा देने वाले लोग किस तरीके से अपने साथ माफियाओं को पलते हैं और उनसे वसूली करते हैं