Sat. Apr 5th, 2025

रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय,टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाठ बन जाय’ : हरीश रावत

रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय,टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाठ बन जाय’ : हरीश रावत

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अक्सर अपने अलग सोशल मीडिया पर अंदाज़ के लिए चर्चाओं में लगातार बने हुए हैं। उन्होंने फेसबुक पर अब लिखा है कि ‘रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय,टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाठ बन जाय’। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बयान निकला था कि चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

इसके अलावा असामाजिक तत्वों के सत्यापन के लिए एक मुहिम चलाई जानें की अत्य्यारी हुई है। जिससे माहौल को ख़राब होने सेबचाए जाए तमाम लोग अपने-अपने ढंग से व्याख्या कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस पर टिप्पणी की है। अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री धामी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि हमको एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि हमारे प्रेम का जो धागा है, वो चटके नहीं।

उन्होंने ये भी कहा है कि उत्तराखंड छोटा राज्य है। यदि सहिष्णुता का मिजाज बिगड़ गया तो हमारी आजीविका पर विशेष तौर पर पर्यटन से जुड़ी हुई आजीविका पर दूरगामी कुअसर पड़ेगा। हमें प्रत्येक स्थिति में परस्पर सौहार्द बनाए रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *