यूनिवर्स बिजनेस कार्ड एस0बी0आई0 से बताकर ठगे हजारो
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया
1- रुडकी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार निवासी महिला द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पति द्वारा पी0एन0बी एटीएम से धनराशि निकालने का प्रयास किया गया किन्तु एटीएम से धनराशि नही निकली परन्तु उनके पति के खाते से धनराशि आहरित हो गयी जिसकी सूचना उनके द्वारा टोल फ्री नम्बर पर देनी चाही तो टोल फ्री नम्बर नही मिल पाया जिस पर शिकायतकर्ता के पति द्वारा गूगल पर पी0एन0बी0 बैक के कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर उक्त नम्बर पर फोन किया गया तो फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति द्वारा स्वंय को पी0एन0बी0 कस्टमर केयर से बताते हुये शिकायतकर्ता के पति की धनराशि वापस कराने के नाम पर खाते व एटीएम की जानकारी प्राप्त कर उनके खाते से धोखाधडी से रुपये 1,12,000/-(एक लाख बारह हजार ) निकाल लिये गये । उक्त प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
2- जी0एम0एस0 रोड थाना बसन्त बिहार जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को यूनिवर्स बिजनेस कार्ड एस0बी0आई0 से बतात हुये फोन के माध्यम से शिकायतकर्ता को उक्त कार्ड के साथ प्राप्त कूपनो का प्रयोग न कर पाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये उक्त कार्ड को बन्द करने की बात कहते हुये शिकायतकर्ता को लिंक प्रेषित किया गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा एस0बी0आई से जानकर स्वीकार कर लिया गया जिससे अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 6,999/-( छःहजार नौ सौ निन्नावै रुपये) की धोखाधडी कर दी गयी । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच थाना साईबर क्राईम से उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा की गयी कार्यवाही करते हुये जानकारी प्राप्त कि गयी तो शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात द्वारा पेसविफ सोल्यूशन प्रा0लि0 से इण्डिया बिजनैस वैब मर्चेन्ट के खाते में प्राप्त कर उसका उपयोग किया गया उक्त खाता दिल्ली का होना पाया गया । अज्ञात मोबाइल नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी दिल्ली का होना पाया गया , प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया है ।
3- कैनाल रोड थाना राजपुर जनपद देहरादून निवासी महिला द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा होम प्रडोक्ट खाने की वस्तुओं का व्यवसाय किया जाता है , एक व्यक्ति द्वारा उनसे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर उनके होम प्रोडेक्ट खरीदने की बात कहते हुये , प्रोडेक्ट की धनराशि गूगल पे के माध्यम से पेमेन्ट करनी की बात कही गयी । जिस पर उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर पेमेन्ट के नाम पर उनके गूगल पे खाते पर लिंक भेजा गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार कर लिया गया । शिकायतकर्ता द्वारा लिंक स्वीकार करते ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 25375/-(पच्चीस हजार तीन सौ पिचत्तहर रुपये) रुपये की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी उक्त प्रार्थना पत्र की जांच थाना साईबर क्राईम से उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा की गयी कार्यवाही करते हुये जानकारी प्राप्त की गयी तो शिकायतकर्ता की धनराशि फिनकेयर स्माँल फाईनेन्स बैक के खाते में जानी पायी गयी जो कि कर्नाटका का होना पाया गया । अज्ञात मोबाइल नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर असम राज्य का होना पाया गया , प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया है ।
4-काली मन्दिर थाना बसन्त बिहार जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को वोडोफोन कम्पनी से बताते हुये शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर का चयन गिफ्ट वाउचर के लिये किये जाने की बात कहकर अमेजन के माध्मम से रुपये 5000 की शॉपिग करने की बात कही गयी व शिकायतकर्ता के साथ गिफ्ट देने के नाम पर विभिन्न शुल्क के रुप में धोखाधडी कर 15000/-(पन्द्रह हजार रुपये ) की ठगी कर ली गयी । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच थाना साईबर क्राईम से उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा की गयी कार्यवाही करते हुये जानकारी प्राप्त की गयी तो शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात द्वारा पेटीएम वॉलेट के माध्यम से प्राप्त कर डीबीएस मुम्बई के खाते में जानी पायी गयी जो कि । अज्ञात मोबाइल नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर पश्चिम बंगाल का होना पाया गया , प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
किसी भी रूप में संदेश पर प्रतिक्रिया(कमेन्ट आदि) देने से पहले उसे परख लें (जैसे ई-मेल, एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर ।
किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें ।
किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें ।
किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
हर कार्यों में सुरक्षा के उपायों को अपनाना है, जीवन को सुरक्षित बनाना है।