Fri. Nov 22nd, 2024

यातायात व्यवस्था को कैसे सुव्यवस्थित करे,दून पुलिस ने आमजन की अपील

यातायात व्यवस्था को कैसे सुव्यवस्थित करे,दून पुलिस ने आमजन की अपील

वर्तमान में जनपद देहरादून में वाहनों की संख्या की अधिकता व विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यातायात समस्याओं के तात्कालिक समाधान तथा वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों के मध्य यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु एस0एस0पी0 देहरादून व पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सभी यातायता कर्मियों से उनकी ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं का आंकलन व मीडियाकर्मियों, व्यापारीगण, जन प्रभुत्व तथा आम जनमानस से उनके कार्य क्षेत्र के आस-पास ऐसे छोटे-छोटे सुझाव, जिन पर तात्कालिक रूप से समाधान कर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है, को 03 दिवस के अन्दर यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज Dehradun traffic police ( https://www.facebook.com/DehradunTrafficPoliceOfficial?mibextid=ZbWKwL ) व यातायात निरीक्षक के व्हट्सअप नम्बर: 7060982870 पर साझा करने की अपील की गई है।

उक्त सुझावों पर यातायात व्यवस्था हेतु उत्तरदायी अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तात्कालिक रूप से प्रभावी सुधार व सामाधान के प्रयास किये जायेंगे।

            अपील

वर्तमान में जनपद देहरादून के यातायात व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में आम जन द्वारा उनके आस-पास ऐसे छोटे-छोटे तात्कालिक सुझाव, जिनके समाधान से यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है, यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज Dehradun Traffic police व यातायात निरीक्षक के व्हट्सअप नम्बर: 7060982870 पर 03 दिवस के अन्दर उपलब्ध करा सकते हैं, जिन पर अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका तात्कालिक समाधान किया जा सके, कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देहरादून पुलिस को उपलब्ध करायें :- एस0एस0पी0 देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *