मोहन सिंह मेहरा ने निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग
(संवाददाता Uk Sahara)
जागेश्वर। जागेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता गोविंद सिंह कुंजवाल को हराने वाले भाजपा नेता मोहन सिंह मेहरा ने निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
यहां जारी बयान में मेहरा ने कहा कि हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिएं और अगर पार्टी पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाती है तो वह धामी के लिए यह सीट खाली कर देंगे और धामी को जागेश्वर से भारी मतो से विजयी बनाएंगे।
बताते चले कि कल ही उत्तराखण्ड की विधानसभा के लिए मतगणना संपन्न हुई है। खटीमा सीट से चुनाव लड़ रहे निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के भुवन कापड़ी से चुनाव हार गए। भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिला है और अब मुख्यमंत्री का नाम तय होना है।
इस बीच कई निर्वाचित विधायकों ने निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से हारने के बाद धामी को सीएम बनाने की मांग करते हुए उनके लिए सीट छोड़ने की पेशकश की। सबसे पहले चंपावत के नव निर्वाचित विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की और अब जागेश्वर सीट से जीते मोहन सिंह महरा ने भी सीएम धामी को सीएम बनाने की मांग करते हुए अपनी सीट छोड़ने की बात कही है।