Sat. Apr 5th, 2025

मोटर साईकिल और एक्टिवा के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

मोटर साईकिल और एक्टिवा के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। दिनांक 18/9/22 को वादी रजत पुत्र प्रताप सिंह निवासी करनपुर, देहरादून ने अपनी मोटर साईकिल एवं दिनांक 19.09.2022 को वादी श्री हार्दिक हरजामी पुत्र हरीश निवासी खुर्बुरा मोहल्ला, देहरादून ने अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु0अ0स0 452/2022 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात एवं मु0अ0स0 453/2022 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात पंजिकृत किए गए।

अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, नगर के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसके क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज दि0 19/9/22 की शाम दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन के निकट मद्रासी कॉलोनी वाले मार्ग से अभियुक्त अनुज ठाकुर पुत्र श्री राजन सिंह निवासी कारगी ग्रांट, चंद्रबदनी देहात, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 26 वर्ष को चोरी की गई विभिन्न उपरोक्त दोनों मुकदमों से सम्बन्धित 01 अदद मोटर साईकिल एवं एक अदद स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। एक मोटर साईकिल दौरान चेकिंग अभियुक्त से मौके पर बरामद एवं शेष 01 चोरी की स्कूटी अभि0 गण की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रिजर्वेशन काउंटर के पीछे से कोतवाली नगर से चोरी हुई बरामद की गई।

बरामद स्कूटी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत होना पाया गया अभि0 को हिरासत पुलिस लिया गया। आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त
(१) अनुज ठाकुर पुत्र राजन सिंह निवासी कारगी ग्रांट, चंद्रबदनी देहात, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 26 वर्ष।

बरामद वाहनों का विवरण
1- UK07 AH 5922 हीरो स्पलेंडर मोटर साईकिल
2- UK07BT 3859 स्कूटी एक्टिवा ग्रे कलर

पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद शाह
2-उप निरीक्षक/प्रभारी चौकी लखीबाग प्रवीण सैनी
3- उप निरीक्षक/प्रभारी चौकी खुरबुरा रवि प्रसाद
4- उप निरीक्षक मोहन सिंह नेगी 5-का0 378 प्रदीप बहुखंडी
6-का0 1003 मनोज बिष्ट
7- का0 जातीराम,
8-का० राजेश कुंवर थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
नोट अभियुक्त का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *