मेरठ राष्ट्रीय पक्षी मोर चाइनीस मंजे की गिरफ्त में फंस कर नाले में गिरा
मेरठ।मेरठ में चाइनीस मांझे की गिरफ्त में दो अलग-अलग पक्षियों की जान संकट में फंस गई। एक तरफ देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर चाइनीस मंजे की गिरफ्त में फंस कर नाले में गिर गया। वहीं दूसरी तरफ चील चाइनीस मंजे में फस कर 70 फीट ऊंचे पेड़ पर तड़पती रही। लेकिन घंटों के रस के ऑपरेशन के बाद देश के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर दोनों पक्षियों को सकुशल निकाल लिया।
जी हां यह तस्वीरें मेरठ के आबू नाले की हैं। जहां देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख चाइनीस मांझी में फंस गए और आसमान में उड़ता हुआ मोर नीचे नाले में गिर पड़ा। मोर को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। मंझे में उलझ कर तड़पता हुआ मोर देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। लेकिन नाले में घुसकर उसे निकालने की हिम्मत किसी ने नहीं की। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई और जवानों ने अपनी जान पर खेलकर कई घंटों के ऑपरेशन के बाद मोर को जिंदा बाहर निकाला और फिर उसे वन विभाग को सोप दिया।
यह दूसरी तस्वीर मेरठ के बाउंड्री रोड की है जहां एक चीन चाइनीस मजे में फंसकर 70 फीट ऊंचे यूकेलिप्टस के पेड़ पर फंस गई। करीब पिछले 24 घंटों से पेड़ पर फसी चील को देखकर सेना के जवानों ने उसे रेस्क्यू करने की ठान ली। जिसके बाद हाइड्रोलिक क्रेन मंगाई गई और फिर 70 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर जवानों ने चीन को बचा लिया ।मेरठ की इन 2 तस्वीरों ने जवानों के मन में पक्षियों के प्रति प्रेम की एक नई इबारत लिख दी ।