Fri. Nov 22nd, 2024

मेयर ने किया स्कूली बच्चों के साथ अनेक विषयों शिक्षा,संस्कार एवं रोजगार पर संवाद

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मन में यदि लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प हो तो सफलता स्वयं कदम चूमती है।कृष्णा नगर स्थित स्काईवार्ड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ अनेक विषयों शिक्षा,संस्कार एवं रोजगार पर संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त कर आगे बढ़ना होगा।

शिक्षा को जीवन का उजियारा बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति के द्वारा ही शिक्षित समाज एवं उन्नत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है।उन्होंने कहा सभी विद्यार्थी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें एवं तरक्की की राह में आगे बढ़ें।यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल ने स्कूली बच्चों के साथ अपने राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन को साझा किया तथा उन्होंने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

प्रधानाचार्य सुचित्रा अग्रवाल ने कहा कि परिश्रमी,ऊर्जावान तथा ईमानदार बनकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने वर्षों पूर्व जब स्कूल की स्थापना की तब मात्र सीमित अध्यापक एवं चंद कमरे हुआ करते थे,किंतु आज मेहनत और परिश्रम के बल पर इस शिक्षा के मंदिर ने एक बड़ा आकार ले लिया है,जिसमें हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता की पूंजी परिश्रम है और मेयर गौरव गोयल इसके जीता जागता प्रमाण हैं,कि उन्होंने परिश्रम, सेवा-निष्काम व ऊर्जावान बनकर अपने जीवन में एक बड़ी सफलता प्राप्त की।यह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का स्कूल प्रबंधन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।मेयर गौरव गोयल ने क्षेत्र एवं स्कूल में जलभराव की समस्या को भी जाना तथा उसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छता एवं घरेलू रसोई से निकलने वाले कचरे से खाद बनाने की विधि से भी अवगत कराया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सफल सिंह,प्रबंधक एसपी सिंह,अनिल तिवारी, बबीता अहूजा,शशांक अग्रवाल, विशाल जैमवाल,अंशुल,निकिता, अंशुमन,विजयलक्ष्मी ध्यानी, सहित पार्षद धीराज सिंह उर्फ डिंपल व पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप,अनूप शर्मा,आलोक सैनी,सार्थक गोयल,इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *