मेयर ने कार्यों में तेजी लाने का दियाआदेश, सभी कार्य शीघ्र तैयार करने के निर्देश

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में चल रहे सौंदर्यकरण एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने का आदेश देते हुए ठेकेदार से पूरी गुणवत्ता पूर्वक कार्य कर इसे शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम का सभागार विगत अनेक वर्षों से काफी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त अवस्था में था,जिसकी काफी समय से पुनः मरम्मत एवं सौंदर्यकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि इस सभागार के तैयार होने पर नगरवासियों को इसका काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह सभागार पहले से अधिक सुंदर,टिकाऊ तथा अनेक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।कार्य निरीक्षण के दौरान पार्षद मनोज कुमार,डा.नवनीत शर्मा,अब्दुल कय्यूम,आयुष कुमार,अविनाश त्यागी, विनीत पुरी,सार्थक गोयल, अनुराग कौशिक,अनूप शर्मा,अमन राजपूत,अमर मलिक मौजूद रहे।