Sat. Apr 5th, 2025

मेयर गौरव गोयल ने बरसात ऋतु आरंभ होने से पूर्व नगर निगम के नालों की सफाई एवं मरम्मत के दिये निर्देश

(संवाददाता Uk Sahara)
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने बरसात ऋतु आरंभ होने से पूर्व नगर निगम के नालों की सफाई एवं मरम्मत मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने के साथ ही ऐसे स्थानों का निरीक्षण किया,जिस कारण निगम क्षेत्र के कई ऐसे मोहल्ले बरसात के पानी के कारण जलमग्न हो जाते हैं। गौरव गोयल ने रामनगर में नालों की जा रही सफाई कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा नाला गैंग में लगे कर्मियों को बेहतर ढंग से नालों की सफाई करने एवं तह तक जमीं सिल्ट को बाहर निकालने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि नालों की सफाई एवं मरम्मत के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बरसात के मौसम में रुड़की नगर में जलभराव की समस्या काफी गंभीर हो जाती है और यह समस्या पिछले कई दशकों से क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उन्होंने चुनाव पूर्व अपने वायदों में इस समस्या के पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया था,जिसको लेकर वह पूरी तरीके से गंभीर है और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नालों की सफाई का कार्य बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रयासरत हैं,ताकि आने वाले बरसात के समय में लोगों को जलभराव से मुक्ति मिल सके तथा लोगों को जलभराव से कोई नुकसान न उठाना पड़े।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *