Sat. Apr 5th, 2025

मेयर गौरव गोयल ने किया सिलाई केंद्र का उद्घाटन

रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यदि महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार और समाज भी आत्मनिर्भर होगा।उक्त बातें मेयर गौरव गोयल ने सोलानीपुरम स्थित खोले गए नये सिलाई केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना बहुत आवश्यक है,क्योंकि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से परिवार और समाज दोनों ही आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा खोले गए सिलाई केंद्र के लिए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि उनका यह प्रयास सराहनीय है।

रोटरी क्लब के प्रयासों से महिलाओं को स्वरोजगार मिलने के साथ ही स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने का भी अवसर प्राप्त होगा।रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रेम सरीन ने कहा कि उनकी संस्था समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य करती रहती है।उनको स्वरोजगार के माध्यम से महिलाएं एवं होनहार बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिले तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सके।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का संस्था की ओर से शाल व माला पहना कर स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रधान व सुभाष सरीन,प्रोफेसर रंगरेज,डॉ.कमलेश चंद्रा, सचिव गगन सरीन,राजू सैनी,संजीव सैनी,प्रमोद अग्रवाल,अलका मित्तल,मीनू प्रधान,ममता सैनी, वंदना मोहन,एसके चड्ढा, पार्षद दया शर्मा व देवकी जोशी के अलावा जेपी शर्मा तथा रमेश जोशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *