मेयर गौरव गोयल ने कहा सबको मिलकर वातावरण को स्वच्छ बनाना
(संवाददाता Uk Sahara)
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि अगर वातावरण को स्वच्छ बनाना है व स्वस्थ जीवन व्यतीत करना है तो अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना होगा।ढंडेरा स्थित अशोक नगर में हरेला पर्व पर ग्रीन आर्मी इंडिया द्वारा चलाए जा रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखने एवं अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए अधिक संख्या में पेड़ों का लगाना आवश्यक है।पेड़-पौधे अधिक होंगे तो वातावरण भी स्वच्छ और सुंदर होगा तथा मानव जीवन भी खुशहाल होगा।
वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं और हमें इनकी संख्या बढ़ाने के साथ ही इनका संरक्षण भी होना चाहिए।कॉलोनी अध्यक्ष बिजेंद्र हेमदान ने कहा की सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तथा लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करना होगा।पर्यावरण को प्रोत्साहन देने के लिए मेयर गौरव गोयल के द्वारा दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के संस्थापक शुभम चौहान,निकुंज शर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद रहे। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया,जिसकि उन्होंने अपने स्तर से संज्ञान ले समाधान का आश्वासन दिया।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)