मेयर गौरव गोयल ने अपना 41 वां जन्मदिन गरीबों असहाय तथा अनाथ बच्चों के बीच जाकर मनाया,लिया आशीर्वाद

(संवाददाता Uk sahara)
रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने अपना 41 वां जन्मदिन गरीबों असहाय लोगों तथा अनाथ बच्चों के बीच जाकर मनाया। हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम आश्रम में अनाथ बालक बालिकाओं तथा एक अन्य नेत्रहीन आश्रम में मेयर गौरव गोयल ने सैकड़ों बच्चों को गिफ्ट वितरित किए तथा उनके बीच खुशियां बांटी,इसके अलावा मेयर गौरव गोयल ने रुड़की गौशाला सभा में गौ सेवा की कथा एक गाय भी दान में दी।
मेयर गौरव गोयल चाव मंडी स्थित कुष्ठ आश्रम में गए,जहां उन्होंने सभी को फल आदि सामान वितरित किया तथा उनका आशीर्वाद लिया,इसके अलावा मेयर गौरव गोयल ने गंगनहर किनारे स्थित राहगीरों को भोजन बांटा एवं संयुक्त राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर सभी रोगियों को फल वितरित किए।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से वह अपना एवं अपने परिवार का जन्मदिन ऐसे ही गरीब,असहाय व अनाथ बच्चों के बीच मनाते आ रहे हैं जिससे उन्हें आशीर्वाद के साथ-साथ मन की शांति भी मिलती है।