Fri. Apr 4th, 2025

मुनि की रेती क्षेत्र में देर रात्रि चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, 21 वाहन सीज

मुनि की रेती क्षेत्र में देर रात्रि चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, 21 वाहन सीज

टिहरी । मुनि की रेती पुलिस ने नवनीत सिंह भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में संदिग्घ व्यक्तियों/वाहन चालकों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने व रैस ड्राइविंग करने करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी ,नरेन्द्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा देर रात्रि में जानकी पुल, शमशान घाट, दयानंद घाट, भरत घाट,आस्था पथ, मधुबन आश्रम रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती 0के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा का MV Act के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 17 वाहनों को सीज किया गया।

उक्त अभियान के अंतर्गत जानकी पुल, शमशान घाट, दयानंद घाट, भरत घाट,आस्था पथ, मधुबन आश्रम रोड आदि स्थानों पर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने,रेस ड्राइविंग करने वाले तथा घाटों पर अनावश्यक रूप से बैठने वाले आवारा प्रवृत्ति के लड़कों से गहन पूछताछ व तलाशी लिए जाने की कार्यवाही भी की गई। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

MV act के अंतर्गत कार्यवाही-
1-11 दुपहिया वाहन सीज़
2- 06 वाहन नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर सीज़
3- 04 ई-रिक्शा,टैम्पो व विक्रम
4- 80 वाहनों से 40000/-₹ संयोजक शुल्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *