मुख्यमंत्री दरबार तक पहुँचा निर्मला हॉस्पिटल का मामला, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
अयोध्या।निर्मला हॉस्पिटल में कथित लापरवाही से हुई मौत का मामला अब मुख्यमंत्री दरबार तक पहुँच गया है। पीड़ित परिवार ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में हलकारा का पुरवा निवासी सुशील कौशल ने आरोप लगाया कि निर्मला हॉस्पिटल में उनकी मां को इंजेक्शन की ओवरडोज दी गई, जिसके बाद उनकी पल्स अचानक 30–40 तक गिर गई। परिजनों का कहना है कि हालत बिगड़ने के बावजूद समय पर समुचित इलाज नहीं किया गया, जिससे मरीज की जान चली गई।
पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से अस्पताल का लाइसेंस/पंजीकरण निलंबित करने, पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, मामले में सीएमओ की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए उसकी निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
अब सवाल यह है कि जब मामला मुख्यमंत्री तक पहुँच चुका है, तो क्या स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन जवाबदेही तय करेगा, या फिर यह प्रकरण भी फाइलों में दबा दिया जाएगा।