मुख्यमंत्री का आभार, सरकारी नौकरियों में 30 फ़ीसदी क्षेतिज आरक्षण : विकास गर्ग
देहरादून । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने राज्यपाल द्वारा 30 फीसदी महिला आरक्षण अधिनियम पर हस्ताक्षर किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार करते हुए, सरकारी नौकरियों में 30 फ़ीसदी क्षेतिज आरक्षण को क़ानून का रूप दिए जाने एवं उत्तराखण्ड की महिलाओं ये अधिकार मिलने से राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला बताया ।
चुनाव में जनता से किये एक और वादा पूरा करने पर श्री गर्ग ने संगठन कार्यकर्ताओं की तरफ से सरकार का धन्यवाद करते हुए प्रदेश की समस्त मातृ शक्ति को शुभकामनाएं दी हैं ।