Sun. Apr 6th, 2025

मादक पदार्थो की तस्करी करते 02 शातिर अभियुक्त कीमत लगभग 80 हज़ार की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

मादक पदार्थो की तस्करी करते 02 शातिर अभियुक्त कीमत लगभग 80 हज़ार की हेरोइन के साथ मय तस्करी मैं प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार

सहसपुर। चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठाणी के नेतृत्व में धर्मावाला पुलिस द्वारा दो शातिर तस्करो को क्रमसः अभियुक्त इसत्याक एवं अभियुक्त जुल्फकार को 10 ग्राम हेरोइन के साथ धर्मावाला एरिया दर्रारित चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- इसत्याक पुत्र फूलहसन उम्र 30 वर्ष। 2- जुल्फकार पुत्र इरशाद उम्र 31 वर्ष निवासीगण ग्राम चांचक थाना सहसपुर देहरादून

आपराधिक इतिहास

जानकारी की जा रही है।

बरामदगी

  1. अभियुक्तगणों के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन
  2. तस्करी मैं प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या UK07DG 9693 पुलिस टीम
  3. दीपक मैठाणी उप0 निरी0/चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर
    2 कॉन्स त्रेपन
    3 कॉन्स मोहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *