मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम
देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे ।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/03/2021 को अभियुक्त जोगेंदर सिंह शेर सिंह नि गांधी ग्राम संगम विहार देहरादून उम्र 45 वर्ष को इनोवा कार व 6.03ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना बसंत बिहार धारा 8/21/29/60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- जोगेंदर सिंह पुत्र शेर सिंह नि गांधी ग्राम संगम विहार देहरादून।
बरामदगी
6.83 ग्राम अवैध स्मैक।
एक इनोवा कार uk07ta 1185।
2500 रुपए नकद।
एक सैमसंग मोबाइल फोन।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया की अवैध स्मैक कुछ दिन पूर्व गांधी ग्राम निवासी आकिब, ममलेश, गुलाब द्वारा बरेली से लाकर बेचने के लिए दी गई थी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस टीम
01-व0उ0नि0 नवनीत भण्डारी
02- का0 759 राजीव
03 -का0 767 हरेंद्र
थाना बसंत बिहार देहरादून ।