मात्र 12 घण्टे की अल्पावधि मे 02 नाबालिग गुमशुदा बालिकाओ को सकुशल दिल्ली से बरामद किया
मात्र 12 घण्टे की अल्पावधि मे 02 नाबालिग गुमशुदा बालिकाओ को सकुशल दिल्ली से बरामद किया
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। थाना रायपुर पर दिनांक 12/12/2021 को वादी द्वारा प्रा0पत्र दिया गया जिसमे उन्होने स्वय की पुत्री व एक अन्य बालिका जिनकी उम्र क्रमशः 14-14 वर्ष है, उपरोक्त दोनो लडकियां करीब 12 बजे दोपहर को घर से यह कहकर निकली थी कि हम किसी सहेली के घर Brith day party में जा रहे है लेकिन वह सांय सात बजे तक घर नही लौटी जिनके पास मोबाईल फोन भी है जो कि switch off चल रहा है।उक्त सन्दर्भ मे आवश्यक कार्यवाही कर हमारे बच्चो को तलाश कर हमारे सपुर्द करने का कष्ट करे।
प्रा0पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 631/21 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।तथा विवेचना चौकी प्रभारी बालावाला उ0नि0 श्री राजीव धारीवाल के सपुर्द की गई।
उक्त पँजीकृत गुमशुदगी के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तुरन्त ही श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अवगत कराया गया, जिस पर महोदय द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत गुमशुदा उक्त दोनो बालिकाओ को शीध्र तलाश कर बरामद करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया “नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया गया। तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे कार्ययोजना तैयार कर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई ।
गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त मे दोनो बालिकाओ को शीध्र तलाश कर बरामद करने हेतू उच्चस्तरीय सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । जिसमे अधिकतम कैमरो का अवलोकन किया गया, तथा वालिकाओ के पास मोबाईल की कॉल डिटेल व लोकेशन की जानकारी की गई । उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो/मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत परिणाम स्वरूप गठित टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए उक्त दोनो बालिकाओ को दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिवारजनो के सपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय है कि गठित टीम द्वारा उक्त प्रकरण मे गुमशुदाओ की बरामदगी/तलाश हेतू व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए किये गये प्रयास व सार्थक प्रयासो के फलस्वरूप मात्र 12 घन्टे की अल्पावधि मे उपरोक्त दोनो नाबांलिग बालिकाओ को दिल्ली से बरामद किया गया।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)