Fri. Apr 4th, 2025

मां की तहरीर पर नीरज अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज-मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का है आरोप

मां की तहरीर पर नीरज अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज-मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का है आरोप

(इमरान देशभक्त)
रुड़की।गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मां की तहरीर पर पुत्र के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज व जान से मारने जैसी धाराओं में पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।रुड़की गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि पुरानी तहसील की रहने वाली पद्मावती ने कोतवाली में अपने पुत्र नीरज अग्रवाल के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट जान से मारने व गाली देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

आपको बता दें कि नीरज अग्रवाल रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल के पूर्व कर्मचारी रह चुका है और इससे पहले मेयर गौरव गोयल और नीरज अग्रवाल के बीच विवाद चला आ रहा है,इसी बीच अब नीरज अग्रवाल के खिलाफ नीरज की मां ने अपने पुत्र के खिलाफ मारपीट व जान से मारने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज करवाया है।

इस मामले में गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच अधिकारी द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *