Sun. Feb 2nd, 2025

महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरे,जिलाधिकारी तथा एसएसपी देहरादून ने किया शुभारम्भ

महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरे,जिलाधिकारी तथा एसएसपी देहरादून ने किया शुभारम्भ

देहरादून। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा पल्टन बाजार तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर उक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने के आदेश दिये गये थे, जिस पर प्रशासन के सहयोग से पल्टन बाजार व उसके आस-पास के क्षेत्रों में चिन्हित किये गये 15 स्थानों पर 22 सीसीटीवी कैमरे तथा 15 डिजिटल पी0ए0 सिस्टम स्थापित किये गये हैं।

जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली नगर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरों का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून द्वारा बताया गया कि आम जन से जुडे मुद्दों का प्रार्थमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। महिला सुरक्षा/सुविधा की दृष्टि से कुछ अन्य बाजारों/भीड-भाड वाले स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहाँ सीसीटीवी कैमरे तथा पिंक बूथ स्थापित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त यातायात सुधार की दिशा में प्रभावी पहल करते हुए यातायात के दबाव वाले चौराहों/तिराहों पर भी ट्रैफिक लाइटों की संख्या को बढाया गया है।

कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में एसएसपी देहरादून द्वारा बताया गया कि प्रशासन के सहयोग से महिला सुरक्षा एंव आम जन की सुविधा हेतु पल्टन बाजार तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थापित किये गये, उक्त सीसीटीवी कैमरे भीड-भाड वाले स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ-साथ यातायात प्रबन्धन में भी सहायक सिद्ध होंगे। उक्त कैमरों के साथ-स्थापित डिजिटल पी0ए0सिस्टम के माध्यम से अस्थाई अतिक्रमण के साथ-साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से चेतावनी दी जा सकती है। जनपद पुलिस यातायात सुधार की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है तथा नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा आईएसबीटी फ्लाई ओवर का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया, इस दौरान आई0एस0बी0टी0 फ्लाई ओवर के हरिद्वार बाईपास की ओर जुडने वाले मार्ग पर दोनो तरफ यातायात के सुचारू संचालन तथा उससे यातायात पर पडने वाले प्रभाव की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यातायात सुधार की दिशा में नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के साथ- साथ जनपद पुलिस यातायात नियमों के प्रति नियमित रूप से आमजन को जागरूक कर रही है।

देहरादून शहर के 08 विभिन्न स्कूलों तथा 03 विश्व विद्यालयों (ग्राफिक एरा, DIT, UIT) एवं 10 विभिन्न व्यवसायिक/व्यापारिक स्थानों में जाकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के व्याख्यान दिये गये, जिसमें मुख्यतः गुड समेरिटन एवं गोल्डन ऑवर्स की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ सड़क सुरक्षा सम्बन्धी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।

जनपद में चिन्हित 49 ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण कराया गया तथा सुधारीकरण की कार्यवाही गतिमान। शहर के 49 जंक्शनों पर जेब्रा क्रासिंग/स्टॉप लाइन निर्मित करवाये जाने हेतु यातायात एवं लो0नि0वि0 की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण करवाया गया तथा महत्वपूर्ण तिराहों/चैराहों पर उक्त लाईन निर्मित करवायी गयी शेष पर अग्रिम कार्यवाही गतिमान है।

सड़क दुर्घटना रोकने हेतु शहर के लिंक मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनवाये गये। राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनावश्यक रूप से खुले 03 कटों को बन्द करवाया गया। 35 स्थानों पर कॉनवैक्स मिरर स्थापित करवाये गये। जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अंधेरे स्थानों पर विभिन्न खम्बों/दीवारों/पैराफिट आदि में रिफ्लेक्टर लगवाये गये साथ ही विशेष अभियान के तहत विभिन्न वाहनों यथा ट्रक/ट्राली/कन्टेनर/डम्फर में भी रिफ्लैक्टर लगवाये गये। ऋषिकेश एव अन्य स्थानों पर स्थित 65 बैरियरों पर वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु सोलर लाईट लगवायी गयी।

गुड समेरिटन स्कीम का व्यापक स्तर पर प्रचार करवाया गया ताकि लोग घायल व्यक्ति की मदद के लिए बिना संकोच योगदान दें। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के उपरान्त दुर्घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने हेतु शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नलों को प्रात: 06ः00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक ऑन करवाया गया। मसूरी में यातायात के दबाव को नियंत्रित करने हेतु शटल सेवा का संचालन किया जा रहा है। शहर क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित 17 बॉटल नेक पर सुधारीकरण की कार्यवाही की गयी। सम्बन्धित कार्यदायी विभागों को पत्राचार कर जनपद के 54 स्थानों पर क्रैश बेरियर स्थापित करवाये गये। सड़क दुर्घटना पर रोकथाम लगाये जाने के उद्देश्य से ड्रंक एण्ड ड्राईव करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 2383 चालान किये गये। इसी प्रकार जनपद के थानों को 04 रडार गन वितरित कर चालान की कार्यवाही की जा रही है।

यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध वर्ष 2024 में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:-

मोबाईल वार्ता के चालान – 2691
बिना हेलमेट के चालान – 17723
ओवर लोड के चालान – 993
तीन सवारी के चालान – 3660
युवाओं के चालान – 6627
रेड लाइट जम्प के चालान – 964
SVDS/RLVD जम्प के चालान (कैमरों के ) – 37661

जनपद क्षेत्रान्तर्गत के 14 नये स्थान चिन्हित किये गये जहां पर ट्रैफिक सिग्नल लाईट स्थापित की जानी है के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है । पुलिस के सभी कैमरों की मॉनिटरिंग एक ही स्थान से प्रभावी रुप से कराये जाने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा 04 स्थानों (हरिद्वार रोड, लालतप्पड, राजपुर रोड एवं सहस्त्र धारा रोड) पर ैटक्ै के नये कैमरे लगाये गये हैं तथा पूर्व 04 स्थानों पर लगाये गये SVDS कैमरों तथा वर्तमान कैमरों को सेन्ट्रलाईज किये जाने हेतु आईटीडीए में इन्टीग्रेशन की कार्यवाही की जा रही है । 31 खराब एल्कोमीटर को सही करवाकर जनपद के समस्त थानों को वितरित किये गये है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न अभियानों के तहत 200 हेलमेट वितरित किये गये।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित सहायता प्राप्त करवाये जाने के सम्बन्ध में व्यापक स्तर (सोशल मीडिया/तिराहों/चैराहों) पर जाकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। आईएसबीटी के नीचे पार्किंग की कार्यवाही प्रारम्भ करवायी गयी।

शहर की सबसे प्रमुख समस्या (पार्किंग समस्या) पर सर्वप्रथम कार्यवाही करते हुए शहर के अन्दर 08 स्थानों पर मार्ग पर चिन्हित किये गये सम्भावित पार्किंग स्थानों का नगर निगम/एमडीडीए/जिला प्रशासन/आरटीओ आदि सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर निरीक्षण किया गया जिसकी निविदा की प्रक्रिया नगर निगम में वर्तमान में प्रचलित है।

शहर क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में संचालित पीपीपी क्रेन को जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी संचालन हेतु कर 21 चौपहिया क्रेन तथा 10 दुपहिया क्रेन पीपीपी मॉडल पर संचालित किये जाने हेतु रुट का निर्धारण कर सम्बन्धित से पत्राचार किया गया। वर्तमान कार्यवाही शासन में गतिमान है।

शहर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित 21 स्कूलों के ग्रीष्मकालीन समय में परिवर्तन किया गया जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित होने में सहायता प्राप्त हो सके।

यातायात आधुनिकिकीरण तथा नयी तकनीकी के सामग्री से सुज्जित किये जाने हेतु अध्यक्ष प्रदूषण बोर्ड से 23.55 लाख रुपये यातायात आधुनिक सामग्री/उपकरण की खरीददारी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *